कहानी संग्रह >> आधुनिक रूसी कहानी आधुनिक रूसी कहानीहेमचंद्र पांडे
|
0 |
प्रस्तुत कहानी-संग्रह ‘बीसवीं शताब्दी का रूसी साहित्य’, श्रृंखला के अंतर्गत साहित्य अकादेमी द्वारा प्रकाशित नौवाँ खंड है। सवा तीन सौ से अधिक पृष्ठों के इस कथा-संग्रह में बीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध के विशिष्ट कहानीकारों- फ़्योदोर अब्रामोव, यूरी कज़ाकोव, फुज़िल इस्कंदर, यूरी त्रीफोनोव, बसीली बेलोव, वलेंतीन रस्पृतिन, अनातोली किम, व्याचेस्लाव पेत्सूख़, विक्तोरिया तोकारेवा, ग्रिगोरी पेत्रोव, व्लदीमिर लीदिन, व्लदीमिर सोलोऊखिन, बोरीस येकीमोव, चिंगीज आइत्मातोव, नताल्या बरान्स्काया, अलेक्सांद्र खूर्मिन की कुल पच्चीस प्रतिनिधि कहानियाँ प्रकाशित हैं। वर्तमान रूस-सोवियत संघ के टूट जाने के बावजूद-जिस राजनैतिक और सामाजिक संक्रमण से गुजर रहा था-उसकी आहटें इन कहानियों में प्रामाणिक ढंग से मुखर हैं।
बीसवीं सदी के उत्तरार्द्ध को युद्धोत्तर काल, स्तालिनोत्तर काल, जड़ता का काल, पेरेस्त्रोइका, सोवियत संघ का विघटन और उत्तर-सोवियत काल जैसे कालखंडों में बॉटकर देखा जा सकता है। रूसी साहित्य इन कालखंडों से अछूता नहीं रहा है। प्रस्तुत संग्रह में इन कालखंडों से गुजरती हुई रूसी कहानी के विविध रूपों का आंशिक लेकिन प्रामाणिक परिचय पाठकों को मिल सकेगा। इसमें प्रत्येक कहानीकार अपनी-अपनी विशिष्टता लिए हुए है। इन कहानियों में रूसी कथा-शिल्प के विविध रूपों के साथ-साथ रूस के समाज में आए अनेक बदलावों और टकराहटों की भी स्पष्ट एवं मुखर अभिव्यक्ति देखने को मिलेगी।
अनुक्रम
- भूमिका : रूसी कहानी : बीसवीं सदी का उत्तरार्द्ध
रोटी की गंध – यूरी कज़ाकोव
शान्त सुबह – यूरी कज़ाकोव
शब्द – फ़ाजिल इस्कन्दर
निषिद्ध फल – फ़ाजिल इस्कन्दर
यात्रा – यूरी त्रीफ़ोनोव
घिसे-पिटे विषय – यूरी त्रीफ़ोनोव
बातचीत – बसीली बेलोव
रास्ते में – बसीली बेलोव
अफ़वाह – वलेन्तीन रस्पूतिन
उलीता आपा – वलेन्तीन रस्पूतिन
कोमल सम्बन्ध – अनातोली किम
भाई और बहन – अनातोली किम
सम्पत्ति की त्रासदी – व्याचेस्लाव पेत्सूख
मुझिक, कुत्ता और क़यामत – व्याचेस्लाव पेत्सूख
आकाश और धरती के बीच – विक्तोरिया तोकारेवा
मूड बिगड़ गया – विक्तोरिया तोकारेवा
बहुरुपिये – ग्रिगोरी पेत्रोव
दलदली बबुआ – ग्रिगोरी पेत्रोव
उपहार – ब्लदीमिर लीदिन
छड़ी – व्लदीमिर सोलोऊख़िन
मकान बिकाऊ है – बोरीस येकीमोव
आमने-सामने – चिंगीज़ आइत्मातोव
दुनिया का छोर – नताल्या बरान्स्काया
छँटनी – अलेक्सान्द्र खूर्गिन
विशेष संयोजन
लकड़ी के घोड़े – फ़्योदोर अब्रामोव
परिशिष्ट
कुछ विशिष्ट शब्द
लेखक परिचय
|